भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियां वृद्धि के अनुकूल नहीं : फिक्की प्रमुख

Last Updated 14 Oct 2017 04:28:16 PM IST

औद्योगिक मंडल फिक्की के अध्यक्ष पंकज पटेल ने आज भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि ये उद्योग जगत के अनुकूल नहीं हैं




फाइल फोटो

गौरतलब है कि चार अक्तूबर को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों को छह प्रतिशत के पूर्वस्तर पर बनाए रखा जबकि चालू वित्त वर्ष के लिए उसने देश की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 6.7 फीसद कर दिया.
     
पटेल ने कहा कि इस तरह के कदम विकास विरोधी  हैं.
     
वाशिंगटन में भारतीय पत्रकारों के एक समूह से पटेल ने कहा, रिजर्व बैंक उचित व्यवहार नहीं कर रहा है. यह (रिजर्व बैंक की नीतियां) विकास विरोधी है. 

उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग को आशा है कि ब्याज दरों में कमी आएगी और रिजर्व बैंक सही दृष्टिकोण अपनाएगा.
     
पटेल ने कहा,   हम (उद्योग) ब्याज दरों में कटौती चाहते हैं. यह हमारे लिए अब एक बड़ी समस्या बन गयी है. आज की तारीख में भारत में वास्तविक ब्याज दर करीब 6फीसद के बराबर है. 
     
पटेल ने कहा कि वृद्धि, मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के बीच एक संतुलन होना चाहिए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment