पेट्रोलियम मंत्री धम्रेन्द्र प्रधान ने दिए संकेत, कहा-दिवाली तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

Last Updated 19 Sep 2017 10:37:08 AM IST

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धम्रेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम अगले महीने दिवाली तक नीचे आ सकते हैं.


फाइल फोटो

कीमत में दैनिक आधार पर समीक्षा के बाद तेल कीमतों में तीव्र वृद्धि को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना के बीच उनकी यह टिप्पणी आई है.

सरकार ने हाल ही में ईधन के दाम की दैनिक आधार पर समीक्षा करने की मंजूरी दी है. थोड़े समय के लिए यहां आए प्रधान ने कहा, ईधन के दाम दिवाली तक नीचे आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बाढ़ के कारण तेल उत्पादन 13 फीसद कम होने के कारण रिफाइनरी तेल के दाम मजबूत हुए हैं.

तेल कंपनियों के मार्जिन के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने कहा कि उनका संचालन सरकार कर रही है और हर चीज बिल्कुल साफ है. उन्होंने कंपनियों के लिए अधिक मार्जिन से इनकार किया.

पेट्रोल और डीजल को माल एवं सेवा कर के दायरे में लाने के बारे में पूछे जाने पर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि उन्हें इसे जीएसटी के दायरे में लाने की उम्मीद है. इससे ग्राहकों को काफी लाभ होगा. द भाषा

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment