निफ्टी दूसरे दिन नयी ऊंचाई पर, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा

Last Updated 19 Sep 2017 11:50:56 AM IST

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक मंगलवार को शुरूआती कारोबार में 26 अंक चढ़कर 10,178.95 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. वहीं सेंसेक्स भी 100 अंक चढ़कर खुला है.


फाइल फोटो

इसके पीछे अहम कारण एशियाई बाजारों में सकारात्मक रख और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की ओर से सतत निवेश करना रही.
     
निफ्टी 25.85 अंक यानी 0.25ञ् चढ़कर 10,178.95 की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. इसने कल दिन में कारोबार के समय 10,171.70 अंक के उच्च स्तर को पीछे छोड़ दिया.
     
इसी प्रकार 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार नौंवे दिन चढ़ा. यह 100.35 अंक यानी 0.30ञ् चढ़कर 32,524.11 अंक पर पहुंच गया. पिछले आठ सत्र के कारोबार में इसमें 761.79 अंक की बढ़त देखी गई है.
     
ब्रोकरों के अनुसार, घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लगातार लिवाली और एशियाई बाजारों में सकारात्मक माहौल के चलते शेयर बाजारों में यह तेजी देखी गई है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment