एलआईसी ने पेश की दो नई बीमा पालिसी
Last Updated 01 Jan 2013 11:45:10 PM IST
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मंगलवार को दो नई बीमा पालिसियां पेश कीं. इनमें एक यूनिट से जुड़ी बीमा योजना भी है.
![]() भारतीय जीवन बीमा निगम (फाइल फोटो) |
यूनिट से जुड़ी बीमा पालिसी फ्लेक्सी प्लस के अंतर्गत पालिसीधारक की मृत्यु होने पर न केवल एकमुश्त लाभ उपलब्ध कराया जाएगा.
बल्कि इसकी परिपक्वता होने पर उसे लाभ भी दिया जाएगा, चाहे पालिसीधारक जीवित है या नहीं.
पालिसीधारक बीमा कवर की राशि के हिसाब से प्रीमियम का चुनाव कर सकता है.
दूसरी योजना न्यू जीवन निधि है, जो लाभ पेंशन योजना के साथ परंपरागत उत्पाद है.
Tweet![]() |