जल्दी ही पाकिस्तान में दौड़ेंगे भारतीय रेल के इंजन

Last Updated 17 May 2012 12:34:54 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार संबंधों को मज़बूती देने के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं.


इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि पाकिस्तान जल्दी ही भारतीय रेल के इंजन दौड़ते नज़र आएंगे.

भारतीय रेलवे पाकिस्तान को 50 डीज़ल इंजन किराये पर देने पर विचार कर रहा है. योजना के तहत रेलवे 3000 एचपी का इंजन करीब 1500 रुपये प्रति घंटे की दर पर पाकिस्तान को दे सकता है.

पट्टे पर इंजन देने के अलावा रेलवे पाकिस्तान के रेल कर्मचारियों को भारतीय इंजन चलाने के लिये प्रशिक्षण सुविधा भी उपलब्ध कराएगा.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय पहले ही प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे चुका है. अब इंजन आपूर्ति के तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर इंजन की आपूर्ति होती है तो यह पहला मौका होगा भारतीय रेलवे पाकिस्तान की सहायता के लिये आगे आएगा.’’

उसने कहा कि हालांकि रेलवे बांग्लादेश, श्रीलंका, वियतनाम, म्यांमा, मोजाम्बिक, तंजानिया तथा घाना को इंजन की आपूर्ति कर रहा है लेकिन यह पहला मौका होगा जब रेलवे पाकिस्तान को इंजन की आपूर्ति करेगा.

अधिकारी ने कहा, ‘‘रेलवे साल में औसतन करीब 10 इंजन की आपूर्ति करता है. आमतौर पर हम दूसरे देशों को इंजन बेचते हैं लेकिन यह पहला मौका होगा जब हम किराये पर इसे पाकिस्तान रेलवे को देने पर विचार कर रहे हैं. पाकिस्तान रेलवे इंजन खरीदने की बजाए उसे पट्टे पर लेने को तरजीह दे रहा है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment