आईटीसी ने बढ़ाई क्लासिक सिगरेट की कीमत

Last Updated 09 Aug 2011 09:16:54 PM IST

प्रमुख कंपनी आईटीसी ने ‘क्लासिक’ रेंज की सिगरेट की कीमत में प्रति पैकेट 10 फीसद की बढ़ोतरी की है.


एक पैकेट में 20 सिगरेट होता है. कंपनी नेवी कट, गोल्ड फ्लेक और अन्य ब्रांड के सिगरेट बनाती है.

आईटीसी के एक प्रतिनिधि ने मंगलवार को कहा, क्लासिक ब्रांड के सिगरेट की कीमत बढ़ाई गई है.

कंपनी ने हालांकि कीमत बढ़ाने की वजह नहीं बताई.

कंपनी ने क्लासिक रेंज के माइल्ड्स, रेगुलर तथा मेंथाल सिगरेट की कीमत 10 प्रतिशत बढ़ाकर 110 रुपये प्रति पैकेट कर दी है.

पहले इनकी कीमत 100 रुपए प्रति पैकेट थी.

सूत्रों के मुताबिक कोलकाता की तंबाकू से लेकर होटल का कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी ने पिछले बजट में कुछ राज्यों द्वारा तंबाकू पर वैट बढ़ाने के कारण लागत में आई बढ़ोतरी की वजह से सिगरेट की कीमत बढ़ाई है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment