मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनेगी सरकार

Last Updated 15 Apr 2009 10:18:59 PM IST


नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज एक बार फिर दोहराया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रं में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ‘संप्रग’ की ही सरकार बनेगी और मनमोहन सिंह ही गठबंधन के प्रधानमंत्री होंगे। कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने यहां संवाददाताओं से कहा हमें पूरा विश्वास है कि हम लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने में सफल होंगे। मनमोहन सिंह हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और वहीं प्रधानमंत्री होंगे। जब उनसे राकांपा नेता शरद पवार द्वारा मनमोहन सिंह को कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताये जाने और संप्रग का उम्मीदवार नहीं होने के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं पवार की प्रवक्ता नहीं हूं। नटराजन ने कहा गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर नेतृत्व चुनाव के बाद फैसला करेगा और पूरे मामले पर उचित समय पर निर्णय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने कंधार प्रकरण पर अपना बयान स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह आतंकवादियों को इस तरह से छोड़े जाने की अनुमति कभी नहीं देते और घटना के वर्षो बाद अपने रूख पर स्पष्टीकरण नहीं देते।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment