विस्तार की कवायद

Last Updated 17 Jul 2023 01:45:01 PM IST

अगले साल होने वाले लोक सभा चुनावों को देखते हुए सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन के खिलाफ विपक्ष के लामबंद होने की कोशिशों के बीच भाजपा ने भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विस्तार की मुहिम तेज कर दी है।


विस्तार की कवायद

भाजपा ने इसके लिए आगामी 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली राजग की बैठक में शिरकत के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान समेत कई अन्य नये-पुराने सहयोगी दलों को आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि 18 जुलाई को ही विपक्षी दलों की भी बैंगलुरू में दूसरी बैठक हो रही है। इसमें 24 विपक्षी दलों के शिरकत करने की उम्मीद है। पहली बैठक पटना में हुई थी। भाजपा की दिल्ली में बुलाई गई बैठक में आमंतण्रके लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई दलों के नेताओं को पत्र लिखा है, इनमें वे दल भी शामिल हैं, जिन्हें भाजपा 2024 के लोक सभा चुनावों से पहले अपने साथ जोड़ने की कोशिशों में जुटी है। 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तान अवाम पार्टी (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी के अलावा राजग की बैठक में भाजपा के कई नये सहयोगी दलों के हिस्सा लेने की उम्मीद है, जिनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का धड़ा, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न छोटे दल और पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रीय दल शामिल हैं। भाजपा बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ और दलों के भी संपर्क में है और माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और ओमप्रकाश राजभर को भी न्योता जा सकता है।

राजभर तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट भी कर चुके हैं, और उन्होंने लोक सभा की तीन सीटों के लिए शाह से बात की है। पता चला है कि शाह ने राजभर की मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया है। भाजपा राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी को साधने में भी जुटी है। चर्चा है कि चौधरी या उनका प्रतिनिधि राजग की बैठक में शामिल हो सकता है। दरअसल, भाजपा नेतृत्व राजग को मजबूत करके विपक्ष की लामबंदी का मजबूती से जवाब देना चाहता है।

यही कारण है कि मोदी नीत केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली बार है जब उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और जनता दल (एकीकृत) समेत कई पुराने और प्रमुख सहयोगियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा से नाता जोड़ने के बाद इतने बड़े स्तर पर राजग की बैठक हो रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment