दर्द का इलाज संगीत

Last Updated 19 Jun 2023 01:41:25 PM IST

संगीत हमेशा से मन को शांति प्रदान करने वाला साबित होता रहा है। मानसिक तौर पर सुकून पाने या मानसिक रोगों का इलाज करने के लिए भी म्यूजिक थेरेपी का मनोवैज्ञानिक इलाज किया जाता है।


दर्द का इलाज संगीत

अब कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ भी इसका प्रयोग किया गया। म्यूजिक थेरेपी की बदौलत मरीजों को रिकवर करने में अद्भुत मदद मिलती है। यह प्रयोग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थित आईआरसीएच, दिल्ली और एम्स, झज्जर द्वारा किया गया। विशेषज्ञों ने पाया कैंसर का दर्द कम करने के लिए जिन मरीजों को मॉरफिन जैसी लास्ट स्टेज दवाएं और इंजेक्शन दिए जा रहे थे, उन पर संगीत थेरेपी वरदान साबित हुई।

डाक्टरों की राय में कीमो और रेडियोथेरेपी लेने के बाद जब वे संगीत सुनते हैं, तो उनके चेहरे पर खुशी व सुकून स्पष्ट नजर आता है। थेरेपी देने से पहले मरीजों से उनके पसंदीदा गायक व गीतों के बारे में जानकारी जुटाई  जाती है। उसे ही गिटार पर बजाया जाता है। अध्ययन के अनुसार करीब पंद्रह हजार मरीजों को म्यूजिक थेरेपी दी जा चुकी है। विशेषज्ञों ने कहा, अब इस थेरेपी का देश के विभिन्न एम्स में प्रयोग करने के प्रयास किए जाएंगे।

सरकार के अनुसार भारत में 2025 तक कैंसर के मामले साढ़े चौदह लाख से बढ़ कर 15.7 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। वि स्वास्थ्य संगठन हर दस में से एक भारतीय को कैंसर का मरीज बताता है। हर 15 में से एक मरीज की तो मौत भी हो जाती है। कैंसर का इलाज बेशक, बहुत तरक्की कर चुका है मगर अभी भी मंहगा है। एक स्तर के बाद दर्दनाक भी साबित होता है। मरीज रोग से तो लड़ता ही है, उसे इलाज के भीषण दर्द को भी बर्दाश्त करना पड़ता है।

ऐसे में संगीत का यह बेहतरीन इस्तेमाल उसके लिए मलहम साबित हो सकता है जिसे इलाज के साथ-साथ सामूहिक रूप से भी प्रयोग किया जा सकता है। संगीत में गजब की शक्ति होती है, इसीलिए प्राचीनकाल से इसका हर मौके पर बेहतरीन इस्तेमाल होता रहा है। खासकर अपने देश में विभिन्न तरह के वाद्य यंत्रों और गायिकी की विभिन्न धाराओं का विस्तार रहा है। कम खर्चीला और सुविधाजनक होने के कारण इसका प्रयोग हर वर्ग द्वारा कभी भी संभव है। कुटुंब यदि चाहें तो घर में भी अपने मरीज की पसंद का संगीत सुनाकर उसे बेहतर महसूस कराने का प्रयास कर सकते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment