राजस्थान : राहुल के भरोसे सुलह
राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच अरसे से चली आ रही तनातनी फिलवक्त थम गई लगती है।
![]() राजस्थान : राहुल के भरोसे सुलह |
गौरतलब है कि राजस्थान में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सचिन को उपमुख्यमंत्री पद से नवाजा गया था। माना जा रहा था कि उनके प्रदेशाध्यक्ष रहते कांग्रेस (Congress) ने एकजुटता से चुनाव लड़कर वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) की BJP सरकार को जिस तरह पराजित किया था, उसके परिणामस्वरूप सचिन को यह पद सौंपा गया था। लेकिन पहले दिन से ही गहलोत और सचिन के बीच छत्तीस का आंकड़ा बन गया। दोनों नेता एक दूसरे के धुर विरोध में उतर आने लगे।
बाद में सचिन ने अपने लिए पार्टी और सरकार में ज्यादा सम्मानजनक स्पेस हासिल करने के लिए समर्थक विधायकों के साथ हरियाणा (Haryana) के एक होटल में डेरा डाला तो गहलोत ने बड़ी सफाई से इस प्रयास को सचिन की कांग्रेस और पार्टी नेतृत्व से बगावत के रूप में पेश किया। इसके बाद के घटनाक्रम में सचिन को उपमुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा और प्रदेशाध्यक्ष पद पर भी गोविंद सिंह डोटासरा को बिठा दिया गया। उसके बाद से दोनों नेता एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं चूक रहे थे।
भाषा की मर्यादा तक को भुला दिया गया था। बीच-बीच में कांग्रेस आला कमान ने तमाम कोशिशें कीं कि दोनों नेताओं के बीच सुलह कराई जाए। लेकिन हर बार नाकामी हाथ लगी। कई बार यह भी लगा कि हाई कमान की कोई सुनने को तैयार नहीं है। उसकी कमजोरी साफ नजर आती थी। लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस की विजय और कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आसीन होने के बाद अब गहलोत और सचिन के बीच फिर से सुलह कराई गई है।
बताया गया है कि कांग्रेस ने एक सर्वे कराया था जिससे पता लगा कि कांग्रेस नेता एकजुट होकर चुनाव में नहीं उतरे तो उन्हें शिकस्त मिलना तय है। आम जनता में कांग्रेस की सड़क दिख रही खींचतान कोई अच्छा संदेश नहीं जा रहा था। अब 10 जनपथ के हस्तक्षेप के बाद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के प्रयास से दोनों नेताओं ने एक साथ मिलकर कांग्रेस को जिताने के लिए काम करने का भरोसा दिलाया है। लेकिन लगता नहीं है कि ऐसा हो पाएगा क्योंकि दोनों एक दूसरे का विरोध करते-करते इतना आगे निकल चुके हैं कि उनमें भरोसे का संकट खत्म होना संभव नहीं है।
Tweet![]() |