IPL में दिखी धोनी की चमक

Last Updated 31 May 2023 06:45:33 AM IST

आईपीएल के 16वें सत्र के सफलतापूर्वक आयोजन में इस बार धोनी की धमक देखने को मिली।


IPL में दिखी धोनी की चमक

वह पांचवीं बार अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चैंपियन बनाने में सफल हो गए। अब वह पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की बराबरी पर आ गए हैं। मुकाबला जयपुर में हो रहा हो या लखनऊ में स्टेडियम सीएसके के खेलने पर धोनी के प्रशंसकों से ही भरा नजर आया। इससे एक बात तो साफ है कि देश में धोनी जैसी लोकप्रियता कोई अन्य खिलाड़ी नहीं पा सका है।

इसका ही नतीजा था कि एक मैच के दौरान देश के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी धोनी के ऑटोग्राफ अपनी शर्ट पर लेते नजर आए। यहां तक इस टी-20 लीग के मुकाबलों की बात है तो इनमें पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा संघर्ष देखने को मिला। अब आप फाइनल को ही लें, जिसमें फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। कई मुकाबलों में फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ। किसी लीग में इस तरह के मुकाबले होंगे तो निश्चय ही मैचों को देखने वालों की तादाद में इजाफा होगा जो इस बार साफ तौर पर देखने को मिला।

इस बार डिजिटल प्रसारण का अधिकार जियो सिनेमा को मिला था और चेन्नई व गुजरात के बीच खेले गए क्वालिफायर वन को 2.5 करोड़ लोगों ने देखा जो रिकॉर्ड है। संभवत: इतने व्यूअर्स तो वि कप मैचों में भी नहीं मिलते। पिछले कुछ सालों में सभी टीमों ने नीलामी में बड़े नामों के पीछे दौड़ने की बजाय अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को लेना शुरू किया है और इसका ही परिणाम है कि मौजूदा समय में अपना दिन होने पर कोई भी टीम किसी को भी हराने का माद्दा रखती है।

यह लीग में बढ़ती प्रतिद्वंद्विता को दिखाती है। यही वजह रही कि लीग चरण के चार मैच बाकी रहने तक  गुजरात जाइंट्स ही प्लेऑफ में स्थान पक्का कर पाई थी। प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला तो लीग के आखिरी मैच से हुआ। इस मैच में आरसीबी के हार जाने से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची। इन सब खूबियों की वजह से ही आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग बन गई है।

यही वजह है कि इस लीग के आयोजन के समय आप दुनिया भर के क्रिकेटरों को किसी न किसी भूमिका में जुड़े हुए देख सकते हैं। यह युवा प्रतिभाओं को निखारने के साथ उनकी माली हालत सुधारने का काम भी कर रही है। इसका फायदा भारतीय ही नहीं दुनियाभर की युवा प्रतिभाओं को भी मिल रहा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment