यंग ब्रिगेड का कमाल

Last Updated 07 Feb 2022 12:41:50 AM IST

यश ढुल की अगुआई में भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड बना दिया।


यंग ब्रिगेड का कमाल

इस तरह यश का नाम भारत को विश्व कप जिताने वाले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ के साथ शुमार हो गया। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। भारत की इस जीत के हीरो राज बावा रहे। उन्होंने अंडर-19 विश्व कप के फाइनलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करके 31 रन पर पांच विकेट निकालकर इंग्लैंड की पारी 189 रनों पर समेटकर जीत की राह बनाई। इसके बाद टीम के उपकप्तान शेख रशीद और निशांत सिंधू ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर और राज बावा ने 35 रनों के योगदान से भारत को विजेता बना दिया। सही है कि इस विश्व कप में चमक बिखेरने से खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदार तो नहीं बनते हैं और उनका टीम इंडिया के लिए सफर जरूर शुरू हो जाता है।

भारतीय टीम ने पिछले दो दशकों में इस विश्व कप में जिस दबदबे वाला प्रदर्शन किया, उसके लिए बीसीसीआई द्वारा देश में क्रिकेट के लिए तैयार किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर और उसकी योजनाओं की भूमिका अहम है। इस विश्व कप की बात करें तो कप्तान यश ढुल और उपकप्तान शेख रशीद के अलावा ऑलराउंडर राज बावा, निशांत सिंधू, अग्रक्रिष और स्पिनर विकी ओस्तवाल अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम इसी माह होने वाली आईपीएल नीलामी में मिल सकता है। जिस तरह पिछले विश्व कप में भाग लेने वाले यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी जैसे कई क्रिकेटर करोड़पति बने थे, उसी तरह इन खिलाड़ियों की आईपीएल माली हालत सुधार सकता है। वैसे भी आईपीएल को क्रिकेटरों को ‘करोड़पति बनाने की मशीन’ कहा जाता है। राज बावा के पिता सुखविंदर सिंह युवराज सिंह को तैयार करने वाले कोच हैं, और अब वह अपने बेटे को यहां तक पहुंचाने में सफल रहे हैं, तो उनके लिए दोहरी खुशी है। अगर हम इन खिलाड़ियों को सही मार्ग निर्देशन देने में सफल रहे तो कई खिलाड़ी तीन-चार साल में टीम इंडिया में खेलते नजर आ सकते हैं।  ऐसा हुआ तो पिछले कुछ सालों में द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए जो ‘सप्लाई लाइन’ तैयार की थी, वह उनके कोच रहते भी जारी रह सकती है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment