दिल्ली अब बंद नहीं
कोरोना विषाणु के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के हद तीव्र गति से बढ़ने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री का फिलहाल दिल्ली को बंद नहीं करने का ऐलान समझदारी भरा फैसला है।
![]() दिल्ली अब बंद नहीं |
इस वक्त हर किसी को सचेत रहने की जरूरत है। ऐसा सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की तरफ से भी कहा गया था कि अगर लॉकडाउन और सख्त पाबंदियों से बचना है तो सभी लोगों को मास्क लगाना होगा। साथ ही उन दिशा-निर्देशों का पालन हर हाल में करना होगा, जिससे कोरोना को शिकस्त दी जा सके।
मगर जनता ने लापरवाही दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। नतीजा सबके सामने है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 75 हजार लोग संक्रमित हुए हैं, जो वाकई चिंता की बात है। जिस तरह से संक्रमण अपना दायरा बढ़ा रहा है, उसके मुकाबले स्वास्थ्य सुविधाएं कमतर हैं। अस्पताल में किसी भी सूरत में दबाव बढ़ने का अर्थ अन्य बीमारियों से लड़ रहे रोगियों के लिए परेशानी बढ़ाना होगा। लिहाजा सबसे जरूरी काम सतर्कता और जागरूकता है। अभी जबकि दिल्ली में बंदिश उतनी कड़ी नहीं है, मगर लॉकडाउन लगने की आशंकाओं के चलते बड़ी संख्या में प्रवावी मजदूर अपने गांवों की तरफ जाने लगे हैं।
हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लॉकडाउन नहीं लगाने के संदेश का सकारात्मक असर जरूर हुआ है, फिर भी आशंकाएं तमाम हैं। फलस्वरूप सरकार की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ी है। जहां तक बात टीकाकरण की है तो अभी भी अच्छी खासी संख्या में लोगों ने टीका नहीं लगवाया है। अच्छी बात यही है कि टीके की दोनों खुराक लेने वालों को यह नया वैरिएंट कम सता रहा है। इसलिए हर उस शख्स को टीका अवश्य लगवाना चाहिए जो अब तक टीकाकरण से बचते रहे हैं।
टीकाकरण की इस ताकत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को समीक्षा बैठक में टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। हो सकता है अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करें और जरूरी दिशा-निर्देश जारी करें। हर हाल में सरकार का प्रयास यही होना चाहिए कि जनता के बीच किसी तरह की अफवाह न फैले और शत-प्रतिशत लोग वैक्सीनेटेड हों। चूंकि सरकार की कोशिशों से किशोरों को भी टीका लगाने का काम शुरू हो चुका है इसलिए सौ फीसद टीकाकरण से ही इस महामारी को हराया जा सकता है। चूंकि खतरा अभी बरकरार है और आशंका यह कि संक्रमण अगले कुछ हफ्ते में 2 लाख प्रतिदिन की दर से बढ़ेगा, सो तैयारियां चाक-चौबंद रखनी होगी।
Tweet![]() |