गाइडलाइंस जारी

Last Updated 16 Apr 2020 03:09:04 AM IST

सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए नये दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।


गाइडलाइंस जारी

इन निर्देशों के जरिए बताया गया है कि किस-किस चीज को छूट मिलेगी और किन चीजों पर प्रतिबंध 3 मई तक जारी रहेगा। इस देशव्यापी बंद का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर लगाम लगाना है। गौर करने वाली बात है कि कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 370 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और तकरीबन 12,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वाभाविक है कि सरकार को इसे फैलने नहीं देने के बारे में निर्णय करना था।

चूंकि लॉकडाउन-1 में कई मामलों में ऐसा देखा गया था कि लोग बेवजह भी घर से बाहर घूमते पाए गए। लिहाजा, सरकार को लॉकडाउन-2 में कुछ ज्यादा ही सख्त तेवर अपनाना पड़ा। हालांकि सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और जरूरी काम करने वाले पेशे में 20 अप्रैल से छूट देने की बात भी कही है। साथ ही गांवों और खेती-किसानी से जुड़ी सेवाएं और उद्योग 20 अप्रैल से शुरू हो सकेंगे। मसलन; नगरीय निकाय की सीमा से बाहर गांवों में उद्योग शुरू किए जा सकेंगे। गांवों में ईट-भट्ठों, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में काम शुरू किया जाएगा। 

इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियों को भी काम शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। जिला प्रशासन की यह जिम्मेदारी होगी कि इन सभी सेवाओं की होम डिलीवरी का इंतजाम करे ताकि ज्यादा लोग घरों से बाहर न निकलें। सार्वजनिक जगहों पर थूकने की सख्त मनाही होगी। ऐसा करने पर उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ट्रक रिपेयर के लिए हाईवे पर दुकानें और ढाबे खुलेंगे। कह सकते हैं कि केंद्र ने लॉकडाउन-2 में कई नियमों में सुधार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी ऐसा मानना है कि उनकी प्राथमिकता में वे लोग हैं, जो रोज कमाते-खाते हैं।

स्वाभाविक रूप से सरकार के इस फैसले से उन लोगों को काम जरूर मिलेगा जो 24 मार्च से घर पर बैठे हैं और उनके लिए ज्यादा परेशानी थी। सरकार के निर्देशों का पालन करना हर देशवासी का कर्त्तव्य होना चाहिए। यह बात सभी को अच्छे से पता होनी चाहिए कि सामाजिक दूरी अपना कर ही कोरोना को खत्म किया जा सकता है। हां, थोड़ी-बहुत दुारियां जरूर हैं, मगर फिलवक्त यही सवरेत्तम उपाय है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment