अमेरिका क्रिकेट एसोसिएशन से ICC नाराज, कुव्यवस्थाओं की वजह से हुआ 167 करोड़ का नुकसान
यूएसएसी यानी यूनाइटेड स्टेट असोसिएशन ऑफ क्रिकेट को आईसीसी ने नोटिस भेजा है।
![]() अमेरिका क्रिकेट एसोसिएशन से ICC नाराज |
यह नोटिस टी 20 विश्व कप के दौरान पिचों का ठीक ना होना और बाकी व्यवस्थाएं ठीक से संचालित ना करने की वजह से दिया गया है। आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि उन कमियों की वजह लगभग 167 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यूएसएसी को आईसीसी के एसोसिएट सदस्यता मानदंडों का पालन करने के लिए 12 महीने का समय दिया गया है। ऐसा न करने पर यूएसएसी को निलंबित या निष्कासित किया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) बोर्ड ने बीते सोमवार यानी 22 जुलाई को यह फैसला लिया। साथ ही पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में हुए टी20 विश्व कप के आयोजन से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करने पर भी सहमति जताई।
टी20 विश्व कप आयोजन ने आईसीसी के कुछ पदाधिकारियों के बीच चिंता पैदा कर दी है। समझा जाता है कि आईसीसी को न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में मैचों के आयोजन पर दो करोड़ डॉलर (करीब 167 करोड़ रुपये) से अधिक का नुकसान हुआ है। पता चला है कि टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण के लिए आवंटित बजट लगभग 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर था। यह पाया गया कि बजट में काफी इजाफा हुआ। इस पर आईसीसी के कुछ प्रभावशाली बोर्ड सदस्यों ने आपत्ति जताई। खराब स्तर की ‘ड्रॉप इन’ पिचों, टिकट प्रणाली और साजो-समान से जुड़े मुद्दों ने आईसीसी की परेशानी और बढ़ा दी है।विभिन्न निविदाएं सौंपे जाने को लेकर भी चिंता जताई गई है। आईसीसी ने टी20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की। समिति में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर ट्वोस और आईसीसी के अन्य दो निदेशक लॉसन नायडू तथा इमरान ख्वाजा को जगह मिली है। आईसीसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘आईसीसी बोर्ड पुष्टि करता है कि टी20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा होगी। तीन निदेशक रोजर ट्वोस, लॉसन नायडू और इमरान ख्वाजा के मार्गदर्शन में यह होगा और ये इसी साल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।’
जानकारी के मुताबिक आईसीसी के एसोसिएट सदस्यता मानदंडों के अनुसार, यूएसएसी दो नियमों संचालन (2.2 बी (i)) और प्रशासन तथा कार्यकारी ढांचे (2.2 बी (ii)) पर खरा नहीं उतरता। पता चला है कि यूएसएसी ने यूएसए ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) के मानदंडों का पालन नहीं किया है, जो 2028 में लॉस एंजिल्स खेलों का हिस्सा बनने के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय (एनजीबी) के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है, जहां क्रिकेट पदक कार्यक्रमों में से एक है। यदि यूएसएसी, अपने वर्तमान स्वरूप में, यूएसओपीसी दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहता है, तो लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स आयोजकों को पूर्व की मान्यता रद्द करने और एक नया एनजीबी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। दूसरा कारण सीईओ की नियुक्ति न होना माना जाता है, जो किसी भी क्रिकेट बोर्ड के लिए जरूरी है। बयान के मुताबिक, ‘अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट चिली को औपचारिक रूप से नोटिस दिया गया है और आईसीसी सदस्यता मानदंडों के अपने वर्तमान गैर अनुपालन को सुधारने के लिए उन्हें 12 महीने का समय दिया गया है।’
| Tweet![]() |