IND vs BAN T20WC 2024 Practice Match : भारत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 60 रन से हराया

Last Updated 02 Jun 2024 11:25:01 AM IST

ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 60 रन से हराकर अच्छी शुरुआत की।


न्यूयॉर्क : अभ्यास मैच के लिए टॉस करते भारत और बांग्लादेश के कप्तान।

भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 182 रन बनाये थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 122 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह ने 40 रन बनाये जबकि शाकिब उल हसन ने 28 रन बनाये। इसके अलावा तंजीद हसन 17 रन और तौहिद हृदय 13 रन ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट हासिल किये। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया।

इससे पहले ऋषभ पंत ने टी20 विश्व कप के लिए भारत की अंतिम एकादश में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में तूफानी अर्धशतक बनाकर मजबूत किया जिससे टीम ने पांच विकेट पर 182 रन बनाये। पंत दिसंबर 2022 में भयानक कार दुर्घटना के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे है। वह धीमी पिच पर 32 गेंद की पारी में चार चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। इस पारी से टीम में विकेटकीपर के दावेदार के तौर पर उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया। सैमसन ने कप्तान रोहित शर्मा (19 गेंद में 23 रन) के साथ पारी का आगाज किया था लेकिन वह छह गेंद में एक रन ही बना सके।

विश्व कप के मुख्य मैचों में रोहित के साथ विराट कोहली के भारतीय पारी की आगाज करने की संभावना है लेकिन कोहली शुक्रवार को ही अमेरिका पहुंचकर टीम से जुड़े है। वह इस अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं थे। पंत ने दूसरे विकेट के लिए 48 और सूर्यकुमार यादव (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन की अहम साझेदारी की।

हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों में सहजता से कुछ बड़े शॉट खेल 23 गेंद में नाबाद 40 रन का योगदान दिया। आईपीएल 2024 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने शानदार करने वाले पंत ने अपनी लय को यहां भी जारी रखा। उन्होंने सौम्य सरकार के खिलाफ फ्लिक कर फाइन लेग पर शानदार चौका जड़ा तो वही महमुदूल्लाह रियाज के खिलाफ एक हाथ से गेंद को दर्शकों के पास पहुंचा दिया। उन्होंने शाकिब के खिलाफ लगातार गेंद पर छक्का लगाने के बाद 12वें ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाकर 32 गेंद मे अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रिटायर आउट हो गये।

 शिवम दुबे को चार रन पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। वह 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गये। भारत को अब तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और हार्दिक इस कसौटी पर खरे उतरे। हार्दिक पांड्या को 26 रन पर जीवनदान मिला। उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ा। आईपीएल में निराशाजनक अभियान के बाद इस तरह की पारी से हार्दिक का हौसला और टीम प्रबंधन का उन पर विश्वास जरूर बढ़ेगा।   

एजेंसी
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment