Final में भारत की हार World Cup में उसके दबदबे को कम नहीं कर सकती: कांग्रेस
कांग्रेस ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट विश्व कप जीतने की बधाई देते हुए रविवार को कहा कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार इस विश्व कप टूर्नामेंट में उसके प्रभुत्व को कम नहीं कर सकती।
![]() Final में भारत की हार World Cup में उसके दबदबे को कम नहीं कर सकती: कांग्रेस |
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ छठा एकदिवसीय विश्व कप जीता और साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया को बधाई। हम नीली जर्सी वाले अपने खिलाड़ियों से कहना चाहेंगे कि फाइनल में हार पूरे टूर्नामेंट में दिखाए गए दबदबे को कम नहीं कर सकती। आपने सच्चे विजेता की भावना का प्रदर्शन किया है। एक अविश्वसनीय यात्रा के लिए धन्यवाद।’’
Congratulations Australia.
— Congress (@INCIndia) November 19, 2023
To our Men in Blue, a loss in the finals can't diminish the dominance you have displayed throughout the tournament.
You have showcased character and true champion’s spirit! Thank you for an incredible journey!
You won our hearts
Onward and…
पार्टी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम ने हमारा दिल जीत लिया।’’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए कहा, ‘‘भारत ने अच्छा खेला और दिल जीते। मुकाबले में आपकी प्रतिभा और खेल भावना दिखी।’’
Congratulations Team Australia.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 19, 2023
India played well and won hearts.
Your talent and sportsman’s spirit was visible in the game.
Every single Indian is proud of your remarkable performance throughout the World Cup.
We will always cheer for you and cherish your accomplishments.…
खरगे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पूरे विश्व कप में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हर भारतीय को गर्व है। हम हमेशा आपका उत्साहवर्धन करेंगे और आपकी उपलब्धियों को संजोकर रखेंगे।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा, ‘‘टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।’’
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जीतें या हारें - हम आपको हर स्थिति में प्यार करते हैं और हम अगला (विश्व कप) जीतेंगे।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई।’’
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी ‘एक्स’ के जरिए विजेता टीम को बधाई दी और भारत के प्रयासों की सराहना की।
Team INDIA, you played solidly well through the tournament!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2023
Win or lose - we love you either way and we will win the next one.
Congratulations to Australia for a well deserved World Cup victory.
वाद्रा ने कहा, ‘‘जीत-हार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरे जज्बे के साथ लड़ना। टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, फाइनल तक शान से पहुंची। टीम इंडिया, आगे बढ़ो और नए रण की तैयारी करो। देश आपके साथ है। ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया टीम बहुत अच्छा खेली। टीम इंडिया ने पूरी श्रृंखला में शानदार क्रिकेट खेला।’’
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की।
| Tweet![]() |