NZ vs SL, ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले लिया गेंदबाजी का फैसला
बेंगलुरु में आईसीसी विश्व कप 2023 के 41वें मैच में दिन-रात के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों टीमों में कुछ बदलाव किये गये हैं।
![]() न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका |
श्रीलंका में एक बदलाव, रजिता की जगह चमिका करुणारत्ना खेल रहे हैं। सोढी की जगह फर्ग्युसन की वापसी।
शुरुआती शानदार प्रदर्शन के बाद विश्व कप में न्यूजीलैंड के अभियान में गिरावट आई है और अब उसे इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हर हालत में जीत हासिल करनी होगी।
न्यूजीलैंड का यह आखिरी लीग मैच है। न्यूजीलैंड के अभी आठ अंक हैं, उसे पता है कि यदि यह मैच हार गये या बारिश के कारण मैच रद्द हो गया तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा ।
बता दें कि इस समय न्यूजीलैंड तालिका में चौथे स्थान पर है, ऐसे में न्यूजीलैंड को विशाल अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जिसका रनरेट इस समय प्लस 0.398 है और अगर श्रीलंका यहां पर जीतती है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे।
टीमें :
श्रीलंका : पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डीसिल्वा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षणा, दुश्मांता चमीरा, दिलशान मदुशंका
न्यूजीलैंड : डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टॉम लेथम, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
| Tweet![]() |