SL vs AFG: अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया

Last Updated 30 Oct 2023 01:28:56 PM IST

SL vs AFG: पुणे में आईसीसी विश्व कप 2023 के 30वें मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दिन-रात के मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। इस मैच में दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है।


अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया

अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद की जगह फजलहक फारूकी खेलेंगे तथा श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा चोटिल, उनकी जगह दुश्‍मांता चमीरा खेलेंगे।

श्रीलंका - पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्‍ना, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज़, महीश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका, दुश्‍मांता चमीरा

अफगानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हसमतउल्‍लाह शहीदी (कप्‍तान), अजमतउल्‍लाह जजई, इकराम अलीखिल, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।

पिच रिपोर्ट : पुणे की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए अच्छी होती है। ठोस पिच है बल्ले पर आसानी से गेंद आएगी! स्पिनरों को खासकर कलाई के स्पिनरों को हल्की मदद मिलेगी। फ‍िंंगर स्पिनरों को मदद नहीं मिलेगी। गेंद को उछाल भी मिलेगा और जो यहां पर टॉस जीतता है वह यहां पर बल्‍लेबाजी करना चाहेगी।

समयलाइव डेस्क
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment