Ind vs SL : आज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, बारिश डाल सकती है खलल

Last Updated 12 Sep 2023 01:33:14 PM IST

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारतीय टीम सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर जीत के इरादे से और अपनी बड़ी तैयारी के साथ उतरेगी।


Ind vs SL : भारत-श्रीलंका मैच आज, पर बारिश डाल सकती है खलल

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश ने बहुत परेशान किया था। जिसके कारण पहले दिन रविवार 10 सितंबर को मुकाबला नहीं खेला जा सका, फिर इस मैच रिजर्व डे पर गया रखा था।

आज, भारत और श्रीलंका के बीच जो मुकाबला होना है उसके लिए रिजर्व डे नहीं है।

वहीं मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो इस मुकाबले पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बता दें कि कोलंबो में लगातार बारिश जारी है।

अमोल अमोल मजूमदार ने कहा कि राहुल को पिछले मैच की थकान ज़रूर होगी लेकिन मैं नहीं चाहता कि उन्हें इस मैच के लिए ब्रेक मिले।

समझा जा रहा है कि आज के मैच में भारतीय टीम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (c)    शीर्ष क्रम बल्लेबाज़, जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़, इशान किशन † विकेटकीपर बल्लेबाज़, श्रेयस अय्यर शीर्ष क्रम बल्लेबाज़, रवींद्र जाडेजा ऑलराउंडर, विराट कोहली शीर्ष क्रम बल्लेबाज़, कुलदीप यादव गेंदबाज़, मोहम्मद शमी गेंदबाज़, मोहम्मद सिराज गेंदबाज़, हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर, अक्षर पटेल बोलिंग ऑलराउंडर, प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाज़,
के एल राहुल † विकेटकीपर बल्लेबाज़, शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज़, शार्दुल ठाकुर     गेंदबाज़, तिलक वर्मा, बैटिंग ऑलराउंडर, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़

समयलाइव डेस्क
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment