Sri Lanka के खिलाफ टॉस जीतकर India ने चुनी बल्लेबाजी, शार्दूल की जगह अक्षर को मौका

Last Updated 12 Sep 2023 03:12:21 PM IST

एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी है।


Sri Lanka के खिलाफ टॉस जीतकर India ने चुनी बल्लेबाजी

कोलंबो में सुबह में हल्की बारिश हुई थी, लेकिन अभी मौसम साफ है। टॉस तय समय पर हुआ है और उम्मीद यही की जा रही है कि मौसम साफ रहे।

ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि जो भी जीतेगा उसका फाइनल खेलना तय हो जाएगा। एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है और रोहित एंड कंपनी इस लय को आगे कायम रखना चाहेगी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टीम में एक बदलाव किया है। उन्होंने शार्दूल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में एक भी बदलाव नहीं हुआ है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका : पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजया डि सिल्वा, दसुन शनका, ड्यूनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, कसुन रजीथा, मथीषा पथिराना

आईएएनएस
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment