बारिश फिर बनी India-Pak मैच की दुश्मन, अब Reserve-Day पर पूरा होगा मुकाबला

Last Updated 10 Sep 2023 09:27:08 PM IST

भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते अब रिजर्व डे में चला गया है। भारतीय पारी अब 11 सितंबर (सोमवार) को फिर से आगे बढ़ेगी। फिलहाल, भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 147/2 है।


बारिश फिर बनी India-Pak मैच की दुश्मन, अब Reserve-Day पर पूरा होगा मुकाबला

ग्रुप स्टेज के बाद एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मुकाबले का मजा बारिश ने खराब कर दिया। हालांकि, इस बार रिजर्व डे होने के कारण मैच का नतीजा अब भी आना बाकी है।

मैच रिडर्व डे पर जाने से पहले भारत ने 24.1 ओवर बल्लेबाजी की। अब कल (11 सितंबर) इसी प्वाइंट से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगा।

बारिश आने से पहले 24.1 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया 147 रन बना चुकी है। विराट कोहली (8 रन) और केएल राहुल (17) रन पर नाबाद हैं।

इससे पहले, शुभमन गिल (58 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (56 रन)  बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।

आईएएनएस
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment