बारिश ने मैच में डाला खलल, मजबूत स्थिति में भारत; स्कोर 147/2
Last Updated 10 Sep 2023 06:03:43 PM IST
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर फॉर मुकाबले में रविवार को शानदार शुरुआत की। गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। फिलहाल, बारिश के कारण मैच रोका गया है।
![]() बारिश ने मैच में डाला खलल |
एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश ने मैच का मजा खराब कर दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 पर नाबाद हैं।
इससे पहले शुभमन गिल (58 रन) और रोहित शर्मा (56 रन) बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।
| Tweet![]() |