ICC World Cup 2023: ताजमहल में फोटोशूट के लिए लाई गई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, सेल्फी लेने की मची होड़

Last Updated 16 Aug 2023 03:38:40 PM IST

वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत की मेजबानी में इस बार टूर्नामेंट का आगाज होना है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी।


आईसीसी ने टूर्नामेंट से पहले प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार सुबह चमचमाती ट्रॉफी ताजमहल पहुंची। उत्साहित खेल प्रेमियों में ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने की होड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे तक इस ट्रॉफी का प्रोमोशनल वीडियो शूट हुआ।

पांच अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन में अब 50 दिन से कम का समय रह गया है। ऐसे में इसके प्रमोशन को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं।

इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ताजमहल में कुछ लोग हाथ में चमचमाती ट्राफी लेकर पहुंचे। इस ट्रॉफी को ताजमहल के वीडियो शूट प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया। ताजमहल में आईसीसी विश्व कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी देखते ही लोगों में उत्सुकता फैल गयी।



करीब एक घंटे तक ट्राफी को लेकर शूट चला। ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि आईसीसी की ओर से उनसे ट्रॉफी के शूट को लेकर अनुमति मांगी गयी थी। करीब एक घंटे तक शूटिंग चली। ताजमहल में शूट खत्म होने के बाद ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने के लिये पर्यटकों में होड़ लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से लोगों को संभाला। लोगों ने दूर से ही फोटो और वीडियो शूट करवाये।
 

 

वार्ता
आगरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment