IPL 2023 : हैदराबाद की राजस्थान पर चार विकेट से रोमांचक जीत

Last Updated 08 May 2023 08:10:05 AM IST

राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच में रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) पर वो सब कुछ हुआ जिसका लुत्फ उठाने के लिये खेल प्रेमी मैदान का रुख करते हैं।


जोस बटलर शॉट खेलते हुए।

राजस्थान के जोस बटलर (Jos Buttler) (95) और संजू सैमसन (Sanju Samson) (66 नाबाद) की आतिशी पारी पर मैच के आखिरी दो ओवर भारी पड़े। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये दो विकेट पर 214 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में हैदराबाद ने छह विकेट पर 217 रन बनाकर मैच को जीत लिया। उतार चढ़ाव भरे मैच में दर्शकों की सांसे अटकी रहीं।

यजुवेन्द्र चहल ने 18वें ओवर पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)(47) और एडम मार्कराम (6) का विकेट लेकर मैच को तकरीबन राजस्थान के पक्ष में मोड़ दिया था मगर कप्तान संजू सैमसन ने 19वां ओवर कुलदीप यादव को दिया जिस पर ग्लेन फिलिप्स (25) ने तीन छक्के और एक चौका जड़ कर हैदराबाद को मैच में वापस ला दिया हालांकि फिलिप्स इसी ओवर की पांचवीं गेद पर आउट भी हो गये। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी।

संदीप शर्मा की पहली दो गेंद पर मेहमान बल्लेबाजों को दो जीवनदान मिले जबकि आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए पांच रन चाहिये थे। अब्दुल समद कैच आउट हो गये मगर यह नो बाल निकली। इसके बाद समद ने छक्का जड़ कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। हैदराबाद के अनमोलप्रीति (33) के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा (55) और राहुल त्रिपाठी (47) की पारियों से मुकाबला बराबरी पर चल रहा था मगर यजुवेन्द्र चहल (29 रन पर चार विकेट) ने हेनरी क्लासेन (26) को आउट कर राजस्थान की संभावनाओ को बढ़ा दिया था मगर उतार चढ़ाव से भरे आखिरी दो ओवरों ने मैच को रोमांच के शिखर पर पहुंचा दिया।

इससे पहले राजस्थान के जोस बटलर और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की भागीदारी की मदद से राजस्थान रायल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 214 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल (35) और बटलर ने शानदार शुरुआत की और पहले पांच ओवर में 54 रन जोड़े मगर इस बीच यशस्वी तेज गेंदबाज मैक्रो जानसन की धीमी आफकटर गेंद पर गच्चा खा गये और शार्ट र्थड मैन पर खड़े नटराजन को आसान सा कैच थमा कर पवेलियन लौट गये। इसके बाद आए संजू सैमसन ने बटलर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी। दोनो बल्लेबाजों ने हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर धुनायी की।

स्कोर बोर्ड

राजस्थान रॉयल्स पारी:
यशस्वी जायसवाल का नटराजन बो यानसन     35
जोस बटलर पगबाधा भुवनेश्वर     95
संजू सैमसन नाबाद     66
शिमरोन हेटमायर नाबाद     07
अतिरिक्त:     11
कुल : (20 ओवर में दो विकेट पर)     214
विकेट पतन: 1-54, 2-194
गेंदबाजी: भुवनेश्वर कुमार 4-0-44-1, माकरे यानसन 4-0-44-1, टी नटराजन 4-0-36-0, मयंक मार्कंडेय 4-0-51-0, अभिषेक शर्मा 2-0-15-0, विवरांत शर्मा 2-0-18-0

सनराइजर्स हैदराबाद पारी:
अनमोलप्रीत सिंह का हेटमायर बो चहल     33
अभिषेक शर्मा का चहल बो आर. अश्विन     55
राहुल त्रिपाठी का जायसवाल बो चहल     47
हेनरिच क्लासेन का बटलर बो चहल     26
एडम मार्कराम पगबाधा चहल     16
ग्लेन फिलिप्स का हेटमायर बो कुलदीप     25
अब्दुल समद नाबाद     17
मार्को यानसन नाबाद     03
अतिरिक्त:     05
कुल योग: (20 ओवर में छह विकेट पर)      217
विकेट पतन: 1-51, 2-116, 3-157, 4-171, 5-174, 6-196

गेंदबाजी :
संदीप शर्मा 4-0-48-0, कुलदीप यादव 4-0-50-1, रविचंद्रन अश्विन 4-0-34-1, युजवेंद्र चहल 4-0-29-4, मुरुगन अश्विन 3-0-42-0, ओबेद मैबकॉय    1-0-13-0

एजेंसी
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment