कोहली-गंभीर की लड़ाई से गुस्साए सुनील गावस्कर, बोले- इन्हें बाहर करो... '

Last Updated 03 May 2023 12:56:11 PM IST

आईपीएल में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दोनों दूसरी बार आमने-सामने आ गए और इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर रख दिया है।


बता दें कि यह पूरा मामला आईपीएल के इस सीजन के लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मैच का है। इस मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हराया था। खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली की लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और गेंदबाज नवीन उल हक के साथ भयंकर लड़ाई देखने को मिली।

बीसीसीआई ने कोहली औऱ गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जबकि नवीन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया।

अब इस घटना पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बुरी तरह भड़के हुए हैं। दरअसल दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर बीसीसीआई के लगाए  जुर्माने से खुश नहीं है। उन्होंने इन दोनों के झगड़े को लेकर कहा कि बीसीसीआई को विराट कोहली और गौतम गंभीर को कड़ी सजा देनी चाहिए थी, 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना क्या होता है।

गावस्कर ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि मैने इस लड़ाई के वीडियो देखे। मैंने इस मैच को लाइव नहीं देखा था। इस तरह की चीजें कभी अच्छी नहीं लगती हैं। लेकिन 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना क्या होता है? 100 फीसदी मैच फीस विराट के लिए क्या मायने रखते हैं। अगर विराट को 17 करोड़ रुपये मिलते हैं और वह 16 मैच खेलते हैं, सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर, तो इसका मतलब करीब 1 करोड़ रुपये की बात है। यह बहुत कम है।

उन्होंने आगे कहा किइन दोनों को यह तय करना चाहिए कि इस तरह की चीज आगे नहीं होगी। दोनों पर काफी कम जु्र्माना लगा है। मेरे हिसाब से ऐसा करने वाले खिलाड़ियों पर कुछ मैच का बैन लगा देना चाहिए ताकि ये लोग भविष्य में ऐसी हरकत करते हुए डरें।

सुनील गावस्कर ने आगे स्लो ओवर रेट को लेकर लगने वाले जुर्माने का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की चीजों से प्लेयर्स के मन में डर बैठता है।

बता दें कि दिल्ली के दो धुरंधरों विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर हुई लड़ाई ने ये दिखा दिया कि इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कैमरे में कैद हुई इस लड़ाई में दोनों ने जमकर गालियां भी दी। जिसके वीडियोेज सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहें हैं।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment