RCB के पुर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने कोहली और गंभीर को दी सीख, बोले- मैदान पर ऐसी बहस अच्छी नहीं

Last Updated 02 May 2023 03:16:39 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को सोमवार रात यहां आईपीएल मुकाबले में 18 रन से हरा दिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 126/9 रन का मामूली स्कोर बनाया। कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 44 रन बनाये जबकि उनके जोड़ीदार विराट कोहली ने 31 रन का योगदान दिया। दोनों ने ओपनिंग साझेदारी में नौ ओवर में 62 रन जोड़े।

बेंगलुरु के गेंदबाजों ने बेहतरीन और कसी हुई गेंदबाजी की और लखनऊ को 19.5 ओवर में 108 रन पर निपटा दिया। स्पिनर कर्ण शर्मा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने क्रमश: 2/20 और 2/15 विकेट लिए।

इस बीच मैच के बाद कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के बीच कुछ गरमा गरम बहस देखी गई जिसे लेकर जियोसिनेमा के आईपीएल विशेषज्ञ अनिल कुंबले कुछ नाराज दिखे। उन्होंने कहा, "काफी भावनाएं थीं लेकिन आप इन भावनाओं को यहां नहीं दिखा सकते। यह महत्वपूर्ण है कि आपके बीच बातचीत हो लेकिन इस तरह की बहस स्वीकार्य नहीं है।"

कुंबले ने कहा, "कुछ भी हुआ हो, लेकिन आपको अपने प्रतिद्वंद्वी और मैच का सम्मान करना होगा। एक बार जब मैच समाप्त हो जाता है, आपको हाथ मिलाना होता है और अपनी कटुता को छोड़ देना होता है क्योंकि खिलाड़ी और विपक्षी टीम का सम्मान करना जरूरी है। मैं नहीं जानता कि उनके बीच क्या कहा गया, कुछ चीजें निजी हो सकती हैं लेकिन आप उसको क्रिकेट मैदान पर नहीं चाहते। गौतम और विराट तथा अन्य जो खिलाड़ी इसमें शामिल थे। उसे देखना अच्छी बात नहीं है।"

राहुल की चोट पर कुंबले ने कहा, "यदि केएल फिट होते तो हमें यहां अलग ही कहानी देखने को मिलती, खासतौर पर इस तरह के विकेट पर।"
 

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment