IPL : Gujarat Titans की Delhi Capitals पर शानदार जीत
मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद साई सुदर्शन की धैर्यपूर्वक खेली गई 62 रनों की पारी के दम पर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपना विजयी अभियान जारी रखते इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को छह विकेट से पराजित कर दिया।
![]() नई दिल्ली : कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते सुदर्शन। |
गुजरात टाइंटस ने टॉस जीतकर मेजबान दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान डेविड वार्नर (37), सरफराज खान (30), अभिषेक पोरेल (20) और अक्षर पटेल (36) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 162 रन ही बना पाई। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन जबकि अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में गुजरात टाइंटस ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर दूसरी जीत दर्ज कर ली। अपनी सूझबूझ भरी 62 रन की पारी पारी के लिए साई सुदर्शन ने 48 गेंद का सामना किया और चार चौके और दो छक्के जड़े। सुदर्शन ने चौथे विकेट के लिए विजय शंकर (23 गेंद में 29 रन) के साथ 44 गेंद में 53 रन और पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर (16 गेंद में नाबाद 31 रन) के साथ 29 गेंद में 59 रन की अटूट साझेदारी टीम को जीत दिला दी। इसके अलावा ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 14-14 रन जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने पांच रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्किया ने 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि खलील अहमद और मिशेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद में 37 और सरफराज खान ने 34 गेंद में 30 रन बनाए लेकिन यह दोनों बल्लेबाजों रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। अक्षर पटेल की 22 गेंद में 36 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने 162 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अक्षर ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्हें अभिषेक पोरेल का अच्छा साथ मिला 20 साल के पोरेल ने 11 गेंद की पारी में दो छक्के की मदद से 20 रन बनाए।
लक्ष्य का बचाव करने उतरी दिल्ली के लिए सरफराज की जगह ‘इंपैक्ट प्लेयर’ खलील अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की। ऋद्धिमान साहा (14 रन) ने खलील के खिलाफ दो चौके और एक छक्का जबकि शुभमन गिल ने मुकेश के खिलाफ दो चौके जड़ दो ओवर में 22 रन बना टीम को आक्रामक शुरुआत दिलायी।
एनरिक नॉर्किया ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर साहा को बोल्ड करने के बाद पांचवें ओवर में इसी अंदाज में गिल को पैवेलियन भेजा। इसी ओवर में हालांकि साइ सुदर्शन से छक्का जड़ा। उन्होंने अगले ओवर में खलील के खिलाफ चौका जड़ जिससे टीम के रनों का पचासा पूरा हुआ लेकिन बायें हाथ के इस गेंदबाज ने हार्दिक पंड्या को विकेट के पीछे कैच कराकर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलायी। पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 54 रन था।
इसके बाद जोश लिटिल की जगह ‘इंपैक्ट प्लेयर’ विजय शंकर मैदान पर उतरे। सुदर्शन एक छोर से दौड़ कर रन लेने पर ध्यान दे रहे थे तो शंकर ने नौवें ओवर में मुकेश और शंकर ने 10वें ओवर में कुलदीप, 11वें ओवर में मार्श और 12वें ओवर में खलील के खिलाफ चौके लगाकर जरूरी रनगति को बढ़ने नहीं दिया। टीम ने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रनों का सैकड़ा किया।
स्कोर बोर्ड
दिल्ली कैपिटल्स -
डेविड वॉर्नर बो. जोसेफ 37
पृथ्वी शॉ का. जोसेफ बो. शमी 07
मिशेल मार्श बो. शमी 04
सरफराज खान का. लिटिल बो. राशिद 30
रिली रोसोयू का. तेवतिया बो. जोसेफ 00
अभिषेक पोरेल बो. राशिद 20
अक्षर पटेल का. मिलर बो. शमी 36
अमन हकीम खान का. हार्दिक बो. राशिद 08
कुलदीप यादव (नाबाद) 01
एनरिक नॉर्किया (नाबाद) 04
अतिरिक्त - 15
कुल - (20 ओवर में आठ विकेट पर) 162
विकेटपतन - 1/29, 2/37, 3/67, 4/67, 5/101, 6/130, 7/148, 8/158
गेंदबाजी - शमी 4-0-41-3, लिटिल 4-0-27-0, हार्दिक 3-0-18-0, जोसेफ 4-0-29-2, दयाल 1-0-12-0, राशिद 4-0-31-3
गुजरात टाइटंस
ऋधिमान साहा बो. नॉर्किया 14
शुभमन गिल बो. नॉर्किया 14
साई सुदर्शन (नाबाद) 62
हार्दिक पांड्या का. पोरेल बो. खलील 05
विजय शंकर बो. मार्श 29
डेविड मिलर (नाबद) 31
अतिरिक्त - 08
कुल - (18.1ओवर में चार विकेट पर) 163
विकेटपतन - 1/22, 2/36, 3/54, 4/107
गेंदबाजी - खलील हमद 4-0-38-1, मुकेश कुमार 4-0-42-0, एनरिक नॉर्किया 4-0-39-2, मिशेल मार्श 3.1-0-24-1, कुलदीप यादव 3-0-18-0
| Tweet![]() |