ऋषभ पंत के दाएं घुटने के लिगमेंट का मुम्बई में ऑपरेशन हुआ : रिपोर्ट

Last Updated 07 Jan 2023 01:46:58 PM IST

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दाएं घुटने के लिगमेंट का ऑपरेशन किया गया है। पंत गत 30 दिसंबर को भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे।


एक समाचारपत्र की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि अंधेरी वेस्ट में कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल में पंत का ऑपरेशन किया गया। डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने पंत का ऑपरेशन किया।

रिपोर्ट में कहा गया है, "शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला।"

रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि अस्पताल उनकी प्रगति के बारे में मरीज की निजता के कारण कोई पुष्टि नहीं करेगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही इस सन्दर्भ में बयान जारी करेगा।

पंत को बुधवार को एयरलिफ्ट कर देहरादून से मुम्बई लाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ प्रारंभिक स्वास्थ्य चेक अप के बाद शुक्रवार को पंत की सर्जरी की गयी। बाएं हाथ के बल्लेबाज को चोट से उबरने में कुछ महीनों का समय लगेगा।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment