रणजी ट्रॉफी : उनादकट की पहले ओवर में हैट्रिक, दिल्ली133 पर सिमटी

Last Updated 04 Jan 2023 07:13:57 AM IST

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए मंगलवार को यहां ग्रुप बी में दिल्ली के खिलाफ पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा।


जयदेव उनादकट

दिल्ली ने उनादकट की तूफानी गेंदबाजी से सिर्फ 10 रन पर ही सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन रितिक शौकीन (68) की पारी से दिल्ली की टीम 133 रन तक पहुंचने में सफल रही। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड ‘द बी’ टीम के नाम है जो इंग्लैंड के खिलाफ 1810 में आधिकारिक मैच में छह रन पर आउट हो गई थी।

सौराष्ट्र ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (नाबाद 104) के शतक और चिराग जानी (नाबाद 44) के साथ उनकी 120 रन की साझेदारी से एक विकेट पर 184 रन बनाकर दिल्ली पर 51 रन की बढ़त के साथ अपना पलड़ा भारी रखा।

इससे पहले उनादकट अपनी तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: ध्रुव शोरे (00), वैभव रावल (00) और कप्तान यश धुल (00) को आउट करके रणजी ट्रॉफी के 88 साल के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

मुंबई में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में तुषार देशपांडे (37 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से मुंबई ने तमिलनाडु को 144 रन पर समेट दिया। तमिलनाडु की ओर से प्रदोष रंजन पॉल ने 55 रन की पारी खेली।

मुंबई के बल्लेबाज भी टिककर नहीं खेल पाए और दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 183 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे। सरफराज खान 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भाषा
राजकोट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment