टी-20 विश्व कप 2024 के रोडमैप की अभी से हो गई शुरुआत: हार्दिक

Last Updated 17 Nov 2022 09:38:30 AM IST

भारत के कार्यवाहक टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुधवार को कहा कि 2024 टी-20 विश्व कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जाएगा।


वेलिंगटन : आगामी टी-20 सीरीज की ट्रॉफी का अनावरण करते न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और भारतीय कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से दस विकेट से हार गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे पांड्या ने कहा कि टीम को विश्व कप की नाकामी से उबरना होगा।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि विश्व कप के प्रदर्शन से निराशा है लेकिन हम पेशेवर हैं और इससे उबरना होगा। हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा। अपनी गलतियों से सबक लेना होगा।’ अगला टी-20 विश्व कप 2024 में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ऐसी संभावना है कि अगले दो साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होंगे और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की रवानगी होगी।

हार्दिक ने कहा, ‘अगले टी-20 विश्व कप में अभी दो साल है। हमारे पास नई प्रतिभाएं तलाशने के लिए समय है। काफी क्रिकेट खेली जाएगी और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘रोडमैप अभी से शुरू होता है लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी है। हमारे पास काफी समय है तो हम आराम से इस पर विचार करेंगे। फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी यहां खेलने का मजा लें। भविष्य के बारे में बाद में बात करेंगे।’

न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज में विराट, रोहित, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया है। उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है। हार्दिक ने कहा, ‘सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं है लेकिन जिन्हें चुना गया है, वे भी डेढ़ दो साल से खेल रहे हैं। उन्हें काफी मौके दिए गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। उनके लिए काफी रोमांचित हूं। नए खिलाड़ी, नई ऊर्जा, नया रोमांच।’

उन्होंने कहा, ‘कइयों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां अच्छा खेलने पर वे चयन का दावा पुख्ता कर सकेंगे।’ भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने कॉलम में लिखा था कि भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद कुछ हासिल नहीं किया है और सीमित ओवरों के इतिहास में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में हमेशा नाकाम रही है। इस बारे में पूछने पर पांड्या ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। खराब खेलने पर लोग आलोचना करेंगे ही जिसका हम सम्मान करते हैं। खेल में हर कोई बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करता है। हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।’

भाषा
वेलिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment