टी20 वर्ल्ड कप : रोमांचक मुकाबले में भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया

Last Updated 17 Oct 2022 01:00:53 PM IST

भारत ने सोमवार को गाबा में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में 6 रनों से हरा दिया।


रोमांचक मुकाबले में भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया

आस्ट्रेलिया की ओर से माइकल मार्श 35, एरोन फिंच 79 तथा ग्लेन मैक्सवेल 23 ने शानदारी खेली।

भारत की ओर से सर्वाधिक 2 भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी 3 विकेट झटके।

इससे पहले केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) के अर्धशतक की मदद से भारत ने सोमवार को गाबा में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। वहीं, टीम के केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने क्रमश: 57 और 50 रन की पारी खेली।

वहीं, गेंदबाज केन रिचर्डशन ने 4 विकेट झटके, जिसमें सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और आर. अश्विन का विकेट शामिल है। स्टॉर्क, मैक्सवैल और एशटान ने 1-1 विकेट झटका।

एजेंसियां
ब्रिस्बेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment