मलयेशिया के खिलाफ मेघना चमकीं, भारत की महिला एशिया कप में लगातार दूसरी जीत

Last Updated 04 Oct 2022 12:13:00 PM IST

सलामी बल्लेबाज सबिनेनी मेघना ने शीर्ष क्रम में मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने करियर का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने सोमवार को यहां एशिया कप के बारिश से बाधित मैच में मलयेशिया को डकवर्थ लुईस पद्धति से 30 रन से हराया।


अर्धशतक पूरा करने के बाद मेघना।

उप कप्तान स्मृति मंधाना की जगह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरी मेघना ने 53 गेंदों पर 69 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। इससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मलेशिया जब 5.2 ओवर में दो विकेट पर 16 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया और उस समय डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से बराबरी का स्कोर 46 रन था। इस जीत से भारत अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान शीर्ष पर काबिज है।

इससे पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद मेघना शुरू से ही मलयेशियाई गेंदबाजों पर हावी हो गई। उन्होंने प्रत्येक ओवर में चौके जड़े और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। इससे भारत पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाने में सफल रहा।  अपने तूफानी तेवरों के लिए मशहूर शेफाली वर्मा ने 46 रन बनाए लेकिन अपनी इस पारी के दौरान भी वह पूरे रंग में नहीं दिखी। शेफाली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रही हैं।  

मेघना जब 14 रन पर खेल रही थी तब मलयेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुरईसिंगम (36 रन देर दो विकेट) ने उनका कैच छोड़ा जो मलयेशिया को महंगा पड़ा। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। मलयेशिया का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं था और एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से अधिक रन बनाने में सफल रहेगी। दुरईसिंगम ने हालांकि आखिर में मेघना का महत्वपूर्ण विकेट लिया।

अब तक केवल मेघना की सहयोगी की भूमिका निभा रही शेफाली ने दो छक्के जड़े लेकिन वह पहले की तरह रन प्रवाह कायम रखने में असफल रही।  रिचा घोष को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 रन की प्रवाहमय पारी खेली। शेफाली को 17 वर्षीय नूर दानिया स्यूहादा (नौ रन देकर दो विकेट) ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर किरण नवगीरे (शून्य) को पवेलियन भेजा। यदि रिचा को 31 रन के निजी योग पर जीवनदान नहीं मिलता तो इस स्पिनर के नाम तीन विकेट दर्ज होते।  इसके बाद जब मलयेशियाई पारी शुरू हुई तो भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा (10 रन देकर एक विकेट) और राजेश्वरी गायकवाड़ (छह रन देकर एक विकेट) ने बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले सलामी बल्लेबाज विनिफ्रेड दुरईसिंगम (शून्य) और वान जूलिया (एक) को आउट कर दिया था।

स्कोर बोर्ड (प्लेयर ऑफ द मैच : मेघना)

भारत :
एस मेघना का माहिरा बो दुराइसिंगम     69
शेफाली वर्मा बो नूर दानिया     46
ऋचा घोष नाबाद    33
किरण नवगिरे का अलीसा बो नूर दानिया     00
राधा यादव का आजमी बो दुराइसिंगम     08
दयालन हेमलता नाबाद     10
अतिरिक्त :     15
कुल : (20 ओवर में चार विकेट पर)     184
विकेट पतन : 1/116, 2/158, 3/158,  4/169
गेंदबाजी : आजमी 4-0-37-0, आइना 4-0-30-0, माहिरा 4-0-21-0, नूर अरियाना 3-0-37-0, दुराइसिंगम 3-0-36-2, अलीसा 1-0-8-0, नूर दानिया 1-0-9-2

मलयेशिया :
विनफ्रेंड दुरइसिंगम पगबाधा दीप्ति     00
उवान जुलिया बो राजेश्वरी    01
मास अलीसा नाबाद    14
एलसा हंटर नाबाद     01
अतिरिक्त : 00
कुल : (5.2 ओवर में दो विकेट पर)     16
विकेट पतन : 1/0, 2/6
गेंदबाजी : दीप्ति 3-0-10-1, राजेश्वरी 2-1-6-1,  मेघन 0.2-0-0-0

 

भाषा
सिलहट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment