PAKvsAFG: हार के बाद पाकिस्तान-अफगानिस्तान के समर्थक भिड़े, स्टेडियम की कुर्सी उठकर फेंका, देखें Video

Last Updated 08 Sep 2022 12:17:46 PM IST

पाकिस्तान की एशिया कप में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले की जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में और उनके प्रशंसक मैदान के बाहर भिड़ गए।


अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर में मैच गंवाया। पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद के बीच जमकर बहस हुई जबकि स्टैंड में दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच हिंसात्मक टकराव हुआ।



मैदान पर घटना तब हुई जब फरीद ने 19वें ओवर में छक्का खाने के बाद आसिफ को आउट कर दिया। फरीद ने इसका जश्न ठीक आसिफ के सामने मनाया। आसिफ ने गेंदबाज को पीछे धकेला और जब गेंदबाज ने इसका जवाब देने की कोशिश की तो वह फरीद को लगभग बल्ले से मार चुके थे। तभी अफगानी फील्डर आये और पाकिस्तानी क्रिकेटर को बाहर ले
गए।

आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचा दिया और भारत की फाइनल में पहुंचने की हल्की सी उम्मीदों को समाप्त कर दिया।

मैच समाप्त होने के तुरंत बाद ही दोनों टीमों के प्रशंसक आपस में भिड़ गए। अफगान प्रशंसकों ने पाकिस्तानी प्रशंसकों पर कुर्सियां फेंक दीं।



मैच के बाद इंटरनेट पर आये वीडियो के अनुसार यह झड़प जल्द ही हिंसा में बदल गयी। इस वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएव अख्तर ने भी शेयर किया है।



कुछ रिपोटरें के अनुसार अफगान प्रशंसकों ने कथित रूप से पाकिस्तानी समर्थकों पर हमला किया और 'अफगानिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए । प्रशंसकों ने कथित रूप से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचाया।

अधिकारियों ने मैदान और उसके बाहर की घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। एशियाई क्रिकेट परिषद खिलाड़ियों के बीच मैदान में हुए टकराव पर गुरूवार को बाद में कोई प्रतिक्रिया दे सकता है।

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment