Asia Cup : बांग्लादेश पर आसान जीत के साथ अफगानिस्तान सुपर-4 में पहुंचा
अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान (43 नाबाद) और इब्राहीम जादरान (42 नाबाद) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश को एशिया कप 2022 में बुधवार को सात विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह बनायी। यह उसकी लगातार दूसरी जीत है।
![]() आउट की अपील करते राशिद खान। |
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एक धीमे विकेट पर 128 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था, लेकिन अफगानिस्तान ने इसे नौ गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी मगर यह फैसला उनके हित में नहीं रहा और अफगानिस्तान ने एक बार फिर विपक्षी टीम को अपनी फिरकी में फंसाया।
जवाबी पारी में अफगानिस्तान के पहले तीन विकेट 62 रन पर गिरने के बाद दोनों जादरान-इब्राहिम और नजीबुल्लाह ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 69 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद नईम (06), अनामुल हक़ (05) और कप्तान शाकिब अल हसन (11) को महज 24 रन के अंदर पवेलियन लौटा गिया।
इसके कुछ देर बाद राशिद खान ने मोर्चा संभालते हुए विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को एक रन के स्कोर पर आउट किया। बांग्लादेश के लिए मोसद्दिक होसैन ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रन बनाये। जबकि अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट हासिल किये।
| Tweet![]() |