एशिया कप : भारत ने जीता टॉस, पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता

Last Updated 28 Aug 2022 07:24:35 PM IST

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।


एशिया कप : भारत ने जीता टॉस

इससे पहले, दोनों टीमें पिछले साल टी20 वल्र्ड कप 2021 में भिड़ी थी, जिसमें पाक ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान की ओर से नसीन शाह डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कार्तिक को मौका दिया गया है, जबकि तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी।

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment