INDvWI, 3rd ODI: वेस्टइंडीज को रौद भारत ने किया क्लीन स्वीप, गिल शतक से चूके

Last Updated 28 Jul 2022 06:21:50 AM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में बुधवार को खेले गये तीसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रन से हराकर सीरिज 3-0 से जीत ली।


पोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाने पर धवन को बधाई देते गिल।

भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने वेस्टइंडीज को वर्षा से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियमो के अनुसार 257 रन का लक्ष्य दिया।

भारत ने 36 ओवर में 225 रन बनाए थे। इस बीच मौसम खराब हो गया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत खेल को आगे बढ़ाया।

भारत की ओर से शतक से चूके शुभमन गिल (98) रन पर नाबाद रहे। शिखर धवन 58 तथा श्रेयस अय्यर ने 44 रन की उम्दा पारी खेली।

वेस्टइंडीज की ओर से हुसैन ने एक तथा वाल्श ने दो विकेट लेने में सफल रहे।

257 रनों का पीछा करने में लगी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 26 ओवर में 137 रन ही बना पायी। इंडीज की ओर से ब्रेनडन तथा पूरन ने 42-42 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से यजुवेन्द्र चहल ने शानदार चार विकेट चटखाए। शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज ने 2-2 विकेट लिए। अक्षर पटेल व प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला।

इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम :
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज टीम : शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील हुसैन, हेडन वॉल्श और जेडन सील्स।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment