आईपीएल : कुलदीप के कमाल से जीती दिल्ली

Last Updated 29 Apr 2022 01:07:13 AM IST

रोवमैन पॉवल (नाबाद 33) की धुंआधार पारी और गेंदबाज कुलदीप यादव (4/14) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार विकेट से हरा दिया।


मुंबई : एक ही ओवर में कोलकाता के बाबा अपराजिता और नरेन को आउट करने पर खुशी मनाते दिल्ली के कुलदीप यादव।

कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। वहीं, शानदार गेंदबाजी करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब कुलदीप यादव के नाम रहा। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। गेंदबाज उमेश यादव ने पहली गेंद पर ही दिल्ली को जोरदार झटका दिया। उन्होंने पृथ्वी शॉ का खुद कैच पकड़कर वापस पवेलियन भेज दिया। वहीं, उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मिशेल मार्श को दूसरी गेंद पर एक जीवनदान मिला। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर क्रीज पर बने हुए थे।

दूसरे गेंदबाज हर्षित राणा ने मार्श (13) के रूप में कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई। शुरुआती दो ओवरों मे दो विकेट लेकर कोलकाता ने मैच में शानदार वापसी की। गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर अच्छा खासा दबाव बना कर रखा हुआ था। उनके बाद ललित यादव ने बल्लेबाजी को संभाला।

दिल्ली के दो विकेट गिरने के बावजूद डेविड वॉर्नर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। पहले पावरप्ले में दिल्ली की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे।

हालांकि, दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, ललित यादव और डेविड वॉर्नर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। नौ ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 80 रन पर था।



गेंदबाज उमेश यादव को यह जोड़ी अच्छी नहीं लग रही थी। यादव ने कोलकाता की टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर को सुनील नरेन के हाथों कैच आउट कराया। वॉर्नर ने 26 गेंद में 42 रन बनाकर टीम के स्कोर को बढ़ाने में अहम योगदान दिया। उनके बाद पंत बल्लेबाजी करने आए।

वहीं, दिल्ली को एक बार फिर बैक-टू-बैक ओवर में तीन झटके लगे। गेंदबाज सुनील नरेन ने ललित यादव को (22) आउट किया। उनके बाद रोवमैन पॉवल क्रिज पर आए। हालांकि, उमेश यादव ने अपने अगले ओवर में एक और विकेट झटका, जिसमें उन्होंने पंत को आउट किया। इस बीच पंत से दिल्ली टीम को कुछ रन बनाने की उम्मीद थी। लेकिन, वे इस उम्मीद को पूरा नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला।

पॉवेल और पटेल ने टीम को मैच में एक बार फिर वापसी कराते हुए 29 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि, पटेल इस दौरान रन आउट हो गए। पटेल ने टीम के लिए अहम पारी खेली और 17 गेंदों में एक छक्का और दो चौके की मदद से 24 रन की पारी खेली और पॉवेल क्रीज पर बने हुए थे। टीम को छठा झटका 113 के स्कोर पर लगा। उनके बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए।

पॉवेल ने इस बीच एक शानदार पारी खेली और टीम को जीत की ओर ले गए। बल्लेबाज ने 16 गेंद में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 33 रन की पारी खेली। पॉवेल ने टीम के लिए एक जिताऊ पारी खेली और छक्के के साथ मैच को समाप्त किया। दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए और चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

स्कोर बोर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स -
आरोन ¨फच बो. सकारिया     03
वेंकटेश अय्यर का. सकारिया बो. अक्षर     06
श्रेयस अय्यर का. पंत बो. कुलदीप     42
बाबा इंद्रजीत का. पॉवेल बो. कुलदीप     06
सुनील नरेन पगबाधा बो. कुलदीप     00
नितीश राणा का. सकारिया बो. रहमान     57
आंद्रे रसेल स्टंप पंत बो. कुलदीप     00
रिंकू सिंह का. पॉवेल बो. रहमान     23
उमेश यादव (नाबाद)    00
टिम साउदी बो. रहमान     00
हषिर्त राणा (नाबाद)    00
अतिरिक्त -     09
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर)     146
विकेटपतन - 1/4, 2/22, 3/35, 4/35, 5/83, 6/83, 7/145, 8/146, 9/146
गेंदबाजी - मुस्ताफिजुर रहमान 4-0-18-3, चेतन सकारिया 3-0-17-1, शार्दुल ठाकुर 3-0-32-0, अक्षर पटेल 4-0-28-1, कुलदीप यादव 3-0-14-4, ललित यादव 3-0-32-0

दिल्ली कैपिटल्स -
पृथ्वी शॉ का. एंड बो. उमेश     00
डेविड वार्नर का. नरेन बो. उमेश     42
मिशेल मार्श का. वेंकटेश बो. हषिर्त     13
ललित यादव पगबाधा बो. नरेन    22
ऋषभ पंत का. इंद्रजीत बो. उमेश     02
रोवमैन पॉवेल (नाबाद)    33
अक्षर पटेल रन आउट     24
शार्दुल ठाकुर (नाबाद)    08
अतिरिक्त -    06
कुल - (19 ओवर में छह विकेट पर)     150
विकेटपतन - 1/0, 2/17, 3/82, 4/84, 5/84, 6/113
गेंदबाजी - उमेश यादव 4-0-24-3, हषिर्त राणा 3-0-24-1, टिम साउदी 4-0-31-0, सुनील नरेन 4-0-19-1, नितीश राणा 1-0-14-0, आंद्रे रसेल 1-0-14-0, वेंकेटेश अय्यर 1-0-14-0, श्रेयस अय्यर 1-0-7-0

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment