GTvsCSK: टीम की कप्‍तानी करना है सपना, जीत ने इसे यादगार बनाया, गुजरात टाइटंस के कप्‍तान राशिद खान का बयान

Last Updated 18 Apr 2022 01:41:29 PM IST

गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि यह जीत यादगार है, मेरा डेब्यू कप्तानी थी, मैंने बल्लेबाजी में भी अच्छा किया, यह अच्छा लगा। हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे।


...जीत ने इसे यादगार बनाया: राशिद

राशिद ने कहा, "आखिरी सात ओवर में हमें 90 रन चाहिए थे तो हमें पता था कि हम यह मैच जीत सकते हैं। हमारी टीम में काबिलियत है और हमने करके दिखाया। इस टीम के खिलाफ बात हुई थी कि एक बल्लेबाज कम है, लेकिन मैं अच्छे से बल्लेबाजी कर रहा था, टीम ने मुझ पर भरोसा जताया और मैं खुश हूं कि मैंने योगदान दिया बल्ले से भी। मैं मिलर से बात कर रहा था कि गेंद को तेज हिट करना है। जॉर्डन की गेंदबाजी के समय मैं जिम्मेदारी लेना चाहता था, मैं सोचकर चल रहा था कि अगर 20 रन भी इस ओवर में आ जाते हैं तो हम मैच को जीत सकते हैं।”

प्लेयर ऑफ द मैच बने डेविड मिलर ने कहा, "नंबर चार की पॉजिशन ही है जिस पर मैं अपने करियर में बल्लेबाजी करता आया हूं, लेकिन आज पावरप्ले में हमने कई विकेट गंवा दिए थे तो मुझे अपना गेम बदलना था। राशिद ने काफी दबाव हटाया मेरे से। जब कोई ऐसा दूसरे छोर पर रन बनाता है तो वाकई यह खास होता है। जिस ओवर में उन्होंने 20 रन निकाले वह टर्निंग प्वाइंट रहा और हम मैच जीत पाए। हमने पहले भी कई नजदीकी मैच खेले हैं, यह भी नजदीकी मैच ही था। हमें उम्मीद है कि हम इस जीत के मूमेंटम को आगे भी जारी रखेंगे।”

गुजरात के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने कहा, "हम बस देख रहे थे राशिद और मिलर रन बना रहे हैं। मैं बस उसी जगह पर बैठा रहा, देखता रहा पूरे मैच को। टीम के तौर पर हमने बहुत अच्छा किया है। यह राशिद का पहला मैच था कप्तानी में, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी ओवर अच्छा किया और बल्लेबाजी में भी अच्छा किया। टीम प्रबंधन ने जो भी मुझेजिम्मेदारी दी है, मैं उसको निभाने की कोशिश कर रहा था।”

वार्ता
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment