IPL 2022 : लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत पर कप्तान राहुल बोले- पॉवरप्ले के बाद टीम की गेंदबाजी काबिले तारीफ

Last Updated 08 Apr 2022 12:43:23 PM IST

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान के.एल. राहुल ने पावरप्ले के बाद अपनी टीम की तरफ से की गई गेंदबाजी की सराहना की।


साथ ही उन्होंने कहा कि यह गेंदबाजों का अच्छा प्रयास रहा है कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 149 रन पर समेट दिया। क्विंटन डी कॉक की शानदार 80 रनों की तेजतर्रार पारी और आयुष बडोनी की तीन गेंदों में नाबाद 10 रनों की शानदार पारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से जीत दिलाई।

राहुल ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हमने पहले गेंदबाजी शानदार की, जहां पहली पारी के दौैरान बचे आखिरी कुछ ओवरों में गेंदबाजों ने ज्यादा रन नहीं लुटाए और साथ ही बल्लेबाजों को दबाव में लाकर उनके विकेट भी झटके। हालांकि, पॉवर प्ले के दौरान जो गेंदबाजी हुई उसमें जरूर गेंदबाजों ने रन लुटाए और इस दौरान उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। पॉवरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में दो छक्के और नौ चौके की मदद से 61 रन की पारी खेली थी।"

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, "पावरप्ले में हमें मैच में वापसी करने की जरूरत है, क्योंकि गेंदबाजों को इस दौरान सटीक गेंदबाजी करनी चाहिए, जिससे बल्लेबाजों पर रन बनाने का दबाव बने और गेंदबाजों को विकेट ज्यादा मिले। हमने पॉवरप्ले के बाद मैच में अच्छी तरह से वापसी की और दिल्ली को 49 रन पर रोक दिया। हालांकि, स्कोर कोई ज्यादा नहीं था, टीम के बल्लबाजों ने आसानी से उसे चेज कर लिया और हम छह विकेट से मैच जीत गए।"

लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम की सफलता के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों, इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा है। खिलाड़ियों को अपने फार्म में बने रहना है, ताकि उनकी मदद से टीम अपने आने वाले सभी मैचों में जीत हासिल करे।

उन्होंने आगे कहा, हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि हमें जीत के लिए कितने रन चाहिए, इसी लक्ष्य का हमें पीछा करना है। इसलिए जो पहले टॉस में जीत हासिल करता है, वो टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है।

राहुल ने एक बार फिर युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी की बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि, "आखिरी ओवर में उनकी तीन गेंदों की पारी वाकई काबिले तारीफ रही है, जिसमें उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया। बडोनी जब भी बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो उनका हौसला और बढ़ जाता है। वे एक युवा बल्लेबाज हैं और अपने प्रदर्शन से वे बहुत आगे जाएंगे।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment