U-19 विश्व कप चैंपियन टीम को राज्यसभा ने दी बधाई, नायडू बोले- युवा खिलाड़ियों पर गर्व

Last Updated 08 Feb 2022 11:29:20 AM IST

राज्यसभा ने वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को मंगलवार को बधाई दी।


U19 WC: टीम इंडिया को राज्यसभा ने दी बधाई (फाइल फोटो)

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, सभापति एम वेंकैया नायडू ने भारतीय टीम के प्रदर्शन का उल्लेख किया और कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन से युवा खिलाड़ियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘सदन की तरफ से मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।’’

नायडू ने कहा कि कोविड-19 की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लगातार परिश्रम और उत्कृष्ट लगन के माध्यम से उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, उससे देश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

सदस्यों ने मेज थपथपाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

ज्ञात हो कि भारत ने अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए फाइनल मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता।

भारत की यह जीत इसलिए भी काबिले तारीफ है क्योंकि टीम में कोविड-19 के मामलों के कारण एक समय उसका अभियान पटरी से लगभग उतर ही गया था।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment