ईशान किशन करेंगे रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत

Last Updated 06 Feb 2022 04:01:10 AM IST

भारत के नये वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ईशान किशन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं और मयंक अग्रवाल भी अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं।


ईशान किशन

शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव आये थे और अब पृथकवास में हैं जिसके बाद किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया था।
रोहित ने श्रृंखला के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी पृथकवास में हैं। वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं। उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिये ईशान पारी का आगाज करेंगे।’
रोहित ने कहा, ‘अगर कोई चोटिल नहीं होता है क्योंकि हमें आज भी ट्रे¨नग करनी है और अभी ऐसा कुछ नहीं है।’
रोहित ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि कोविड-19 पॉजिटिव आयी धवन, श्रेयस अय्यर और गायकवाड़ की तिकड़ी अब भी पृथकवास में है और अब भी सुनिश्चित नहीं है कि वे कब उपलब्ध होंगे।
रोहित से जब इस तिकड़ी की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में नहीं पता।’
उन्होंने कहा, ‘इस समय तीन खिलाड़ी पृथकवास में हैं। वे ठीक हैं और यह अच्छी चीज है। लेकिन हां, यह इतना अनिश्चित है। कोई भी कभी भी पॉजिटिव आ सकता है और आपको एक बदलाव करना पड़ सकता है और किसी अन्य को लाना पड़ सकता है।’



चहल-कुलदीप को फिर से साथ लाना चाहता हूं

भारतीय सफेद गेंद टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का समर्थन करते हुए कहा कि वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों को फिर से साथ लाना चाहते हैं। कप्तान ने कहा कि दोनों स्पिनरों को इसलिए टीम  से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि टीम प्रबंधन अलग-अलग संयोजन चाहता था जैसे  कि प्लेइंग इलेवन (एकादश) में एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज। पर वह इस जोड़ी को एक साथ खेलाना चाहते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें कुलदीप को ध्यान से इस्तेमाल  करना होगा, क्योंकि वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। रोहित ने  शनिवार को पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर एक वचरुअल संवाददाता सम्मेलन  में कहा, ‘चहल और कुलदीप हमारे लिए अतीत में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बहुत प्रभाव डाला है। वे अलग-अलग संयोजनों के कारण बाहर हो गए  थे, जो हम चाहते थे, लेकिन यह निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है कि मैं उन्हें एक साथ वापस लाऊं। हम कुलदीप को  स्थापित होने के लिए कुछ समय  देना चाहते हैं।

भाषा/वार्ता
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment