कानपुर पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीम, आज से करेंगी नेट अभ्यास
कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान पर 25 नवम्बर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सोमवार को कानपुर पहुंच गयी। दोनों टीमें मंगलवार से नेट अभ्यास करेंगी।
![]() कानपुर : भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए होटल में पहुंची न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम। |
दोनों टीमें कोलकाता से चार्टड प्लेन से कानपुर के चकेरी हवाई अड्डा करीब ढाई बजे पहुंची जहां से उनको जैविक घेरे में बस से टीम होटल ले जाया गया।
भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी शुक्रवार को ही कानपुर पहुंच कर होटल की 17वीं मंजिल पर क्वारंटीन हो गए थे, जबकि टीम के कोच राहुल द्रविड़, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन सोमवार शाम यहां पहुंचे।
होटल में न्यूजीलैंड और भारतीय खिलाड़ियों एवं स्टाफ का स्वागत आरती उतार कर किया गया। भारतीय टीम को 14वें और न्यूजीलैंड टीम को 15वीं मंजिल पर ठहराया गया है।
शाम को भारतीय कप्तान अजिंक्या रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ आश्चर्यजनक तरीके से बायो बबल को दरकिनार करते हुए कार से ग्रीनपार्क मैदान पहुंच गए और पिच एवं आउटफील्ड का मुआयना किया। कुछ देर रुकने के बाद दोनों होटल वापस लौट गए।
| Tweet![]() |