टी20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीती
मिशेल मार्श के 50 गेंद में नाबाद 77 रन और डेविड वार्नर के अर्धशतक की मदद से वनडे क्रिकेट में पांच बार की विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप जीत लिया।
![]() टी20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीती |
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की पारी की मदद से चार विकेट पर 172 रन बनाए।
जवाब लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान आरोन फिंच को 15 रन के स्कोर पर गंवा दिया। फिंच मात्र पांच रन ही बना सके लेकिन इसके बाद वार्नर और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया। मार्श ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। मार्श ने 50 गेंदों पर नाबाद 77 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए जबकि मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर नाबाद 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। आस्ट्रेलिया ने सात गेंद बाकी रहते महज दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
दो साल पहले 50 ओवरों के विश्व कप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इंग्लैंड से फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा। मार्श और वार्नर की पारियां विलियमसन की बल्लेबाजी पर भारी पड़ गई। मार्श ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए जिनमें से ईश सोढी को जड़े दो छक्के शानदार रहे। टी-20 विश्व कप टीम में अपने चयन को लेकर हुई आलोचना का उन्होंने अब तक के कॅरियर की सबसे यादगार पारी खेलकर जवाब दिया।
वहीं टी-20 क्रिकेट को ताबड़तोड़ प्रारूप के महारथियों का खेल मानने वालों की धारणा भी आस्ट्रेलिया ने तोड़ी दी जिसने पांच टेस्ट विशेषज्ञों तेज गेंदबाज पैट क¨मस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और बल्लेबाज वॉर्नर तथा स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया था। इसी मैदान पर आईपीएल की एक टीम द्वारा अपमानित हुए वार्नर ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में वॉर्नर की कप्तानी छीनी गई और उन्हें आखिरी मैचों में टीम में जगह भी नहीं दी गई थी। उन्होंने टी-20 प्रारूप में ही सबसे बड़े मंच पर यादगार पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद किया।
वहीं पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई न्यूजीलैंड टीम पहले दस ओवर में रन बनाने के लिए जूझती नजर आई। मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंद में 28 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन ने 48 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाकर पारी का नक्शा बदल दिया। न्यूजीलैंड ने आखिरी दस ओवरों में 115 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को रोमांचक बनाने की नींव रख दी। अक्सर अपनी टीम के संकटमोचक साबित होने वाले विलियमसन ने बेहद खूबसूरती से बल्लेबाजी करते हुए पहली 16 गेंद में 15 रन बनाए। उस समय एडम जाम्पा किफायती गेंदबाजी कर रहे थे और गुप्टिल फॉर्म में नहीं थे। एक बार लय पकड़ने के बाद विलियमसन ने खुलकर खेला और अगली 32 गेंद में 70 रन बनाए।
विलियमसन टी-20 विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए जिन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पछाड़ा। उन्होंने 11वें ओवर में मिशेल स्टार्क को 19 रन जड़कर दबाव कम किया। इसी ओवर में जोश हेजलवुड ने उनका कैच भी छोड़ा। स्टार्क आज काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 60 रन दिया। स्टार्क का दूसरा ओवर जहां खराब रहा तो तीसरा ओवर और भी बदतर था जिसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने चार चौकों और एक छक्के के साथ 24 रन ले डाले।
दूसरी ओर हेजलवुड ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जाम्पा ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया। न्यूजीलैंड की पारी कप्तान विलियमसन के नाम रही जिन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में क्यों शुमार किया जाता है। हर प्रारूप में तकनीकी कौशल के साथ संयम बनाए रखकर खेलना उनकी खूबी है और सबसे बड़ी बात यह है कि जरूरत के समय वह हमेशा फॉर्म में होते हैं।
स्कोर बोर्ड
न्यूजीलैंड -
मार्टिन गुप्टिल का. स्टोइनिस बो. जम्पा 28
डेरिल मिशेल का. वेड बो. हेजलवुड 11
केन विलियमसन का. स्मिथ बो. हेजलवुड 85
ग्लेन फिलिप्स का. मैक्सवेल बो. हेजलवुड 18
जिम्मी नीशाम (नाबाद) 13
टिम सिफर्ट (नाबाद) 08
अतिरिक्त - 09
कुल - (20 ओवर में चार विकेट पर) 172
विकेटपतन - 1/28, 2/76, 3/144, 4/148
गेंदबाजी - मिशेल स्टार्क 4-0-60-0, जोश हेजलवुड 4-0-16-3, ग्लेन मैक्सवेल 3-0-28-0, पैट क¨मस 4-0-27-0, एडम जम्पा 4-0-26-1, मिशेल मार्श 1-0-11-0
आस्ट्रेलिया -
डेविड वॉर्नर बो. बोल्ट 53
आरोन फिंच का. मिशेल बो. बोल्ट 05
मिशेल मार्श (नाबाद) 77
ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद) 28
अतिरिक्त - 10
कुल - (18.5 ओवर में दो विकेट पर) 173
विकेटपतन - 1/15, 2/107
गेंदबाजी - ट्रेंट बोल्ट 4-0-18-2, टिम साउदी 3.5-0-43-0, एडम मिल्ने 4-0-30-0, ईश सोढी 3-0-40-0, मिशेल सेंटनेर 3-0-23-0, जेम्स नीशाम 1-0-15-0
| Tweet![]() |