श्रीलंका क्रिकेटरों के बायो बबल उल्घंन की जांच के लिए समिति गठित

Last Updated 08 Jul 2021 04:14:57 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट ने इंग्लैंड दौरे के दौरान कुशल मेंडिस, दनुष्का गुनाथीलाके और निरोशन डिकवेला पर लगे बायो बबल उल्लंघन की जांच को लेकर पांच सदस्यीय पैनल गठित किया है।


श्रीलंका क्रिकेटरों के बायो बबल उल्घंन की जांच के लिए गठित की गई पांच सदस्यीय समिति

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "बोर्ड इस बात की घोषणा करता है कि पांच सदस्यीय पैनल मेंडिस, गुनाथीलाके और डिकवेला पर इंग्लैंड दौरे के दौरान लगे प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों की जांच करेगा।"

इन तीनों खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है।

श्रीलंका उच्चतम न्यायालय के रिटायर न्यायाधीश निमल दिसानायाका, अटॉर्नी एट लॉ पानदुका कीरथीनंदा, एसेला रेकावा, उचिता विक्रमासिंघे और रिटायर मेजर जनरल एम.आर.डब्ल्यू डी जोइसा इस पैनल के सदस्य हैं।



इन तीनों खिलाड़ियों पर आरोप है कि ये इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने वनडे सीरीज के दौरान बायो बबल प्रोटोकॉल से बाहर निकलकर अपने टीम होटल से निकले और सड़क पर घुमे।

इन खिलाड़ियों को बाद में टीम से हटाकर स्वदेश भेज दिया गया था। ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे।

आईएएनएस
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment