'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित शैफाली और स्नेह

Last Updated 07 Jul 2021 02:16:03 PM IST

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शैफाली वर्मा और स्नेह राणा को बुधवार को जून महीना के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया।


भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शैफाली वर्मा और स्नेह राणा (फाइल फोटो)

शैफाली और स्नेह के अलावा इंग्लैंड की लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को भी इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और काइल जैमिसन जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शामिल थे, उन्हें पुरुष वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है।

शैफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से डेब्यू किया था। वह भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बनीं थी जिन्होंने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है।



ऑलराउंडर स्नेह ने भी इसी मैच से टेस्ट में डेब्यू किया था और उनके नाबाद 80 रनों की मदद से भारत यह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा था।

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment