WTC Final : न्यूजीलैंड 249 रन पर ऑलआउट, 32 रन की मिली बढ़त

Last Updated 22 Jun 2021 09:01:01 PM IST

न्यूजीलैंड ने भारत के 217 रन के जवाब में 249 रन बनाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पहली पारी में मंगलवार को यहां 32 रन की बढत हासिल की।


WTC Final : न्यूजीलैंड 249 रन पर ऑलआउट, 32 रन की मिली बढ़त

न्यूजीलैंड की पारी समाप्त होने के साथ ही पांचवें दिन चाय का विश्राम ले लिया गया।

कीवी टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 54 और कप्तान केन विलियमसन ने 49 रन बनाये जबकि निचले क्रम में टिम साउदी ने 30 रन का उपयोगी योगदान दिया।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार, इशांत शर्मा ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था। आज भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और कप्तान केन विलियम्सन ने 12 तथा रॉस टेलर ने खाता खोले बिना पारी शुरू की। लेकिन शमी ने टेलर (11) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया।



इसके बाद इशांत ने नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हेनरी निकोल्स (7) को पवेलियन भेजा। कीवी टीम इस झटके उबर पाती उससे पहले ही शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (1) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया।

आईएएनएस/भाषा
साउथम्पटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment