MP: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, पंडाल का हिस्सा गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, 4 घायल

Last Updated 03 Jul 2025 04:38:29 PM IST

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम परिसर में गुरूवार को भारी बारिश के कारण पंडाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


बमिठा पुलिस थाने के प्रभारी आशुतोष श्रोती ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर गढ़ा गांव में बारिश से बचने के लिए श्रद्धालुओं ने अस्थाई पंडाल के नीचे शरण ली।

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण पंडाल गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में से दो को छतरपुर में एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चौरी सिकंदरपुर के निवासी राजेश कौशल ने बताया कि उनके ससुर श्यामलाल कौशल (50) की मौत पंडाल में लगे धातु के फ्रेम के सिर पर लगने से हुई।

उन्होंने बताया कि उनके परिवार के छह सदस्य बुधवार रात कार से बागेश्वर धाम पहुंचे और वे बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन (शुक्रवार) से पहले उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि परिवार बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शास्त्री से मिलने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।
 

भाषा
छतरपुर (मप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment