WTC Final : बारिश से चौथे दिन के पहले सत्र का खेल धुला

Last Updated 21 Jun 2021 06:00:04 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन सोमवार को बारिश के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया।


WTC Final : बारिश से चौथे दिन के पहले सत्र का खेल धुला

न्यूजीलैंड ने भारत के 217 रन के जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाये थे। तीसरे दिन भी आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल देर से शुरू हुआ था और खराब रोशनी के कारण इसे जल्दी समाप्त करना पड़ा था।

बारिश के कारण पहले दिन खेल नहीं हो पाया था जबकि दूसरे दिन 64.4 ओवर का ही खेल हो सका था।

खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन तीसरे सत्र में अधिकतर समय खेल नहीं हो पाया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अब बर्बाद समय की भरपायी के लिये छठे दिन का उपयोग करेगी क्योंकि मैच में अभी तक केवल 141.1 ओवर ही संभव हो पाये हैं।

यदि मैच ड्रा समाप्त होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

भाषा
साउथम्पटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment