टी20 विश्व में भारत को हराना आसान नहीं होगा : आथर्टन

Last Updated 21 Mar 2021 04:06:33 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन का कहना है कि अपनी मजबूती के कारण भारत टी20 विश्व कप में बाकी की टीमों के लिए एक कठिन चुनौती साबित होगा।


टी20 विश्व में भारत को हराना आसान नहीं होगा : आथर्टन

पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा और भारत के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी टी20 विश्व कप के दावेदार हैं।

टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है।

आथर्टन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, "आईपीएल और टी20 क्रिकेट खेलने के कारण भारत ज्यादा मजबूत है। एक तथ्य तो यह भी है कि उन्होंने तीन मुख्य गेंदबाजों के बिना इंग्लैंड को हराया है।"



भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में हराकर सीरीज 3-2 से जीती थी। इस सीरीज में भारतीय टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल नहीं थे।

आथर्टन ने कहा, "सभी चीजों को एक करके देखें तो सच्चाई यह है कि भारत घरेलू मैदान में खेला और वह काफी मजबूत है। लेकिन इंग्लैंड और विंडीज की टीम भी बेहतरीन हैं। हालांकि यह मानना पड़ेगा कि भारत विश्व कप का दावेदार हैं।"

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment